100+ Best Attitude Status in Hindi for WhatsApp & Facebook

Attitude का हिंदी में अर्थ होता है मनोवृत्ति, रुख़, रवैया, नज़रिया, या प्रवृत्ति । आपका Attitude ( नज़रिया ) आपके जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, यह आपके जीवन मे हर पहलू पर असर डालता है। यह तक की आपके Personal Life ( निजी जीवन ) और Professional Life ( प्रोफेशनल लाइफ ) दोनों जगहों पर बहुत गहरा छाप छोड़ता है । इसीलिए कहा जाता है अगर आपका Attitude अच्छा नहीं है तो आप लाइफ मे कभी भी Success नहीं कर सकते है । ऐसा माना जाता है की किसी भी इंसान के सफलता के पीछे 85% हाथ आपके नजरिए का और 15% हाथ आपके शीक्षा और जानकारियों का होता है । और हममे से ज्यादातर लोग इसी 15% के पीछे पूरा जीवन बयातीत कर देते है।

इसिलीये हम यहाँ सबसे Best Hindi Attitude Status लेके आए है ।

इश्क दोबारा करेंगे हम,
भरोसा उठा है जनाजा नहीं !!

मुझसे उचित फ़ासले बना के रखो,
मैं दिल के साथ मुँह भी तोड़ सकती हूँ !!

बिकते हम भी है,
बस किंमत दोस्ती
होनी चाहिये !!

अच्छे होते है मुझ जैसे बुरे लोग,
जो अच्छा होने का ढोंग नहीं करते !!

जब तक तोड़ेंगे नहीं,
हम तुमको छोड़ेंगे नहीं !!

नहीं मानती मैं दुनिया के तौर तरीकों को,
ये जिंदगी मेरी है तो जीने का अंदाज भी मेरा होगा !!

हम भी बरगद के पेड़ की तरह है,
जहाँ दिल लग जाए वहाँ सदियों खड़े रहते है !!

ये नफरत नहीं फितरत है मेरी,
जिसे छोड़ दिया उसे छोड़ दिया !!

रुतबा ही ऐसा है साहब,
दुश्मन तो होंगे ही !!

एक बात याद रखना,
हम ठोकते पहले है और
सोचते बाद में है !!

सिर्फ जंगल ही छोड़ा है जनाब,
शेर तो हम आज भी है !!

एक दिन अपना सपना भी सच होगा,
एक हाथ में माइक एक हाथ में अवार्ड
और पूरा स्टेज अपना होगा !!

बुरा नहीं हूँ मैं,
बस कुछ लोगों को
अच्छा नहीं लगता !!

कर्मा गया तेल लेने,
जो मेरे साथ बुरा करेगा,
मैं भी उसके साथ बुरा करूँगा !!

उन्होंने कहा बोलते बहोत हो अब क्या बरस जाओगे,
हमने कहा कि अगर हम खामोश हो गए तो तुम तरस जाओगे !!

बुरा इस बात का नहीं लगता कि सब आगे जा रहे है,
डर इस बात का है कि मैं कहीं पीछे ना रह जाऊ !!

गुरुर नहीं बिलकुल नहीं है मुझमें,
लेकिन जिद्दी मैं कमाल का हूँ !!

नींद कैसे आएगी साहब,
अभी हमारे सपने अधूरे है !!

मुझे मत ढूँढो हजारों में,
हम बिका नहीं करते बाज़ारों में !!

मिल सके आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है,
जिद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं !!

हमने बुरा वक्त देखा है साहब,
हम किसीका बुरा नहीं करते !!

बुरा नहीं हूँ यार,
बस गुस्सा मत दिलाया करो !!

जरुर कुछ ना कुछ बनाएगी ये जिंदगी,
इतने इम्तेहान जो ले रही है मेरा !!

मुझे वो रिश्तें पसंद है,
जिनमें मैं नहीं हम हो !!

ए खुदा उन्हें भी खुश रखना,
जो हमें खुश नहीं देख सकते !!

आदत नहीं है बोल के दिखाने की,
फितरत है करके दिखाने की !!

वक्त ने थोडा साथ क्या छोड़ा,
लोगों ने मेरी काबिलियत पर
शक करना शुरू कर दिया !!

मैं चुप हूँ तो कुछ वजह है,
जिस दिन बरस जाऊँगा
उस दिन तरस नहीं खाऊँगा !!

मैं हार भी जाऊँ तो कोई दिक्कत नहीं,
लेकिन मैं हार मान लूँ ये मेरी फितरत नहीं !!

हम जैसे है वैसे ही रहेंगे,
Adjust कर सको तो ठीक
वरना रास्ता देखो अपना !!

जिद है तो जिद ही सही,
मगर आत्मसम्मान से बढ़कर कुछ नहीं !!

मरम्मत चल रही है जिंदगी की साहब,
उठेंगे जल्द ही तूफ़ान लेकर !!

तू अपना देख,
मेरा तो महादेव है !!

दिन तो सबके आते है,
लेकिन दौर तो हमेशा अपना ही रहेगा !!

लोगों से सुनोगे तो मुझे बुरा ही पाओगे,
मुझसे मिलोगे तो मुस्कुरा के जाओगे !!

याद तो मैं जरुर आऊँगा,
मगर फिर कभी वापस
लौटकर नहीं आऊँगा !!

आज नहीं तो कल,
सफल तो मैं हो के रहूँगा,
मेरा नसीब भी मुझे रोक नहीं सकता !!

मंजिलों पर मैं कभी रुका ही नहीं,
सफ़र था मेरा बस आगे चलते जाना !!

किताबों पर धुल जम जाने से,
इतिहास कभी ख़त्म नहीं हुआ करते !!

कुछ लोग दिखावे की शान रखते है,
तलवार की औकात नहीं और म्यान रखते है !!

जिद पर आ जाऊँ तो पलट कर भी ना देखु,
मेरे सबर से अभी तुम वाकिफ ही कहाँ हो !!

hindidunia
We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

हिन्दीदुनिया
Logo