Aarogya Setu App Download – आरोग्य सेतु एप्प क्या है? लिंक Play Store

Aarogya Setu App Download: भारत की सरकार Coronavirus की Chain को Break करने के लिए हर एक कोशिश कर रहा है। जैसे की आरोग्य सेतु एप, लोगो को जगरूप करने के लिए बहुत सारा वीडियो भी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर प्रमोट कर रही है। Aarogya Setu App के द्वारा government लोगो को Mask पहनने, Social Distancing, शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने ( Immunity Boosting ) के बारे में भी बता रही है।

Aarogyasetu app, के बारे में पूरी जानकारी पढ़े। how to install कोरोना ट्रैकिंग एप आरोग्‍य सेतु.

Janta Curfew और पूरा भारत Lock Down जैसे कुछ शख्त कदम उठाने के बाद भारत सरकार ने आरोग्य सेतु एप को लांच किया और लोगों से आवाहन भी किया कि आप इसे अपने मोबाइल पर जरूर डाउनलोड करें।

आरोग्य सेतु एप को खाशकर कोरोना वायरस के लिए ही बनाया गया है। भारत सरकार द्वारा बनाया गया कोरोना वायरस के लिए यह पहला ऑफिशियल ऐप है। इस ऐप के जरिए लोगों को देश में हो रही कोरोना वायरस से संबंधित घटनाओं का अपडेट मिलता रहेगा। आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप के द्वारा आप के आसपास कौन-कौन कोरोनावायरस के मरीज है यह भी पता कर सकते हैं।

Aarogya Setu App Download: यह ऐप एंड्राइड तथा आईफोन यूजर दोनों के लिए उपलब्ध है और आप इसे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से Direct Download कर सकते हैं।

आरोग्य सेतु एप्प को कैसे इस्तेमाल कैसे करे –

यदि आप भी आरोग्य सेतु का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप हमारे दिए हुए सभी Steps को फोलो कर सकते हैं-

  • आपको सबसे पहले अपने एंड्राइड फोन के प्ले स्टोर में जाना होगा.
  • उसके बाद आपको सर्च में आरोग्य सेतु एप्प लिखना होगा और इनस्टॉल करना होगा.
  • इंस्टाल करने के बाद आप ओपन पर क्लिक करे.

उसके बाद आपके फोन पर कृपया अपनी भाषा चुने का विकल्प आजायेगा. आपको अपनी भाषा पर क्लिक करना होगा. इस एप्प में हिंदी और अंग्रेजी भाषाओँ समेत 11 और भाषाएँ सम्मिलित की गयी है. उसके बाद next पर क्लिक कर दें.

Aarogya Setu App Download
Aarogya Setu App Download

Aarogya Setu App FAQs

आरोग्य सेतु एप्प क्या है?

आरोग्य सेतु एप्प के माध्यम से आप अपने आस पास होने वाले कोरोना पॉजिटिव लोगो की पहचान कर सकते हो.

आरोग्य सेतु एप्प को कैसे डाउनलोड करे?

यह ऐप एंड्राइड तथा आईफोन यूजर दोनों के लिए उपलब्ध है और आप इसे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से Direct Download कर सकते हैं।

आरोग्य सेतु एप्प कैसे काम करता है?

इसके लिए आपको मोबाइल की Bluetooth , और GPS Location कोचालू करना होता है .

आरोग्य सेतु एप्प में कितने भाषाओ को रखा गया है?

11 भाषाओँ को रखा गया है. (support in 11 Indian languages)

इस एप्प में खतरे के निशान का कोड क्या है?

ग्रीन कोड में सुरक्षित का निशान होता है और येलो कोड में खतरे का निशान दिया जाता है.

आरोग्य सेतु एप्प में खतरे के निशान का कोड क्या है?

ग्रीन कोड में सुरक्षित का निशान होता है और येलो कोड में खतरे का निशान दिया जाता है.

hindidunia
We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

हिन्दीदुनिया
Logo