Republic Day Status in Hindi,
अनेकता मैं एकता ही
हमारी शान हैं इसी लिए तो
मेरा भारत महान है !
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
आओ झुक कर सलाम करे उनको; जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है; खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है! गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
खोया है हर नागरीक जाने किस होड़ मैं
दिलाना है याद उसे इस देश की ||
मौका है गडतंत्र दिवस
मिल के सुंदरता बढ़ाना है इस देश की ||
गांधी स्वप्ना जब सत्य बना ,
देश तभी जब गणतंत्र बना ,
आज फिर से याद करे वह मेहनत ,
जो की थी वीरो ने ,और भारत गणतंत्र बना .
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं !
तलवार उठाने से पहले तुम इसीलिए
मिट जाने वालों का गौरव गान करो ||
आरती सजाने से पहले तुम इसीलिए ,
आजादी के परवानो का सम्मान करो||
लोग अनेक , पर मकसद एक .
भाषाए अनेक , पर मतलब एक .
प्रान्त अनेक पर देश एक .
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं !
ज़माने भर में मिलते हैं आशिक़ कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में लिपट कर , सोने में सिमट कर मरे हैं कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
सोचता हूँ क्या दे पाउँगा जो मैंने पाया है इस देश से
क्या मैं कभी चुका पाउँगा जो मैंने पाया है इस देश से ||
फेलाना है मुझे देश सम्मान की भावना
शायद इस तरह नज़र मिला पाऊं इस देश से ||
वह शमा जो काम आये अंजुमन के लिए ,
वह जज़्बा जो क़ुर्बान हो जाए वतन के लिए ,
रखते हैं हम वह हौसलें भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए