WhatsApp For Business: छोटे और मध्यम बिजनेस (SMEs ) को ध्यान में रखते हुए फेसबुक ने व्हाट्सप्प बिज़नेस App को बनाया है, व्हाट्सएप बिजनेस से आप अपने बिजनेस को कैसे इंप्रूव कर सकते हैं। व्हाट्सएप बिजनेस एप में आप अपने प्रोडक्ट और कैटलॉग को भी बना सकते हैं ऑटोमेटिक मैसेज भेज सकते हैं
व्हाट्सएप बिजनेस आपको नार्मल व्हाट्सएप के जितने भी यूजर से उन से कनेक्ट होने के लिए एक जरिया प्रदान करता है, आप व्हाट्सएप के साथ-साथ व्हाट्सएप बिजनेस को अलग नंबर से भी यूज कर सकते हैं।
व्हाट्सएप बिजनेस के फीचर्स
बिजनेस प्रोफाइल:
आप यहां पर अपना एक बिजनेस प्रोफाइल क्रिएट कर सकते हैं जिसमें आप अपना कंपनी का नंबर लैंडलाइन नंबर कंपनी का इंफॉर्मेशन लोकेशन एड्रेस दे सकते हैं
इंस्टेंट मैसेजिंग टूल:
इन स्टूल से आप नॉर्मल व्हाट्सएप यूजर्स को भी अपने बिजनेस के अपडेट सेंड कर सकते हैं मैसेज भेज सकते हैं ग्रीट कर सकते हैं
व्हाट्सएप फॉर वेब
आप अपने मोबाइल के साथ साथ व्हाट्सएप को वेब पर भी वेबसाइट पर भी देख सकते हैं जिसे आप किसी भी ब्राउजर में ओपन कर सकते हैं बिल्कुल आसानी से
यहां पर फेसबुक ने बिजनेस को ध्यान में रखते हुए इस ऐप को बनाया है जिसमें व्हाट्सएप के बाकी फीचर्स तो है ही साथ ही साथ कुछ और भी फीचर ऐड किए गए हैं जैसे कि हम लोग कस्टमर स्कोर अलग-अलग टैग दे सकते हैं
व्हाट्सएप फॉर बिजनेस में आप आप अपनी वेबसाइट के लिंक भी दे सकते हैं ऑटोमेटिक मैसेज दे सकते हैं आप का मैसेज कितना लोगों को भेजा गया है कितने लोगों ने रीड किया है कितने ने रिसीव किया है यह सब आप अपने सेटिंग्स के अंदर में देख सकते हैं।
WhatsApp Messenger और WhatsApp Business में मुख्य अंतर
Difference between WhatsApp Messenger & WhatsApp Business: सबसे पहले जो आपको पता होना चाहिए कि WhatsApp और WhatsApp Business दोनों एक जैसे दिखते हैं और उनका User Interface भी एक जैसा दिखता है। जबकि, दोनों ऐप के Users का Intensions अलग-अलग हैं। आपको व्हाट्सएप बिजनेस का उपयोग करने के लिए एक व्यावसायिक प्रोफ़ाइल बनाने की आवश्यकता है जैसे कि:
Business Description, Website, Address
आशा करता हूं कि यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा आप इस पोस्ट को अपने फ्रेंड से शेयर कर सकते हैं
[…] […]