दोस्तों आप जब कभी भी बाहर घूमने जाते होंगे तो खूबसूरत नजारों को देखकर सेल्फी जरूर लेते होंगे, आप क्या आजकल तो सेल्फी लेने की होड़ सी लगी हुई है और सेल्फी लेने के चक्कर में बहुत से लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी है। और यहां तक की मोबाइल कंपनियां भी सेल्फी लेने के लिए एक से बढ़कर एक कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है, कि सेल्फी की शुरुआत कैसे हुई थी?
सेल्फी का इतिहास | History of Selfie
वैसे आपके जानकारी के लिए बता दू की दुनिया की पहली सेल्फी 1839 में रोबर्ट कॉर्नेलियस ( Robert Cornelius )ने ली थी।
दरअसल रोबोट अपने पिता के स्टूडियो में कैमरे का एक सेटअप लगाकर कैमरे का जो लेंस होता है उसको खोल कर कैमरे के सामने पूरे 5 मिनट तक बैठ गए थे। उसके बाद जो इमेज बनी थी, उस इमेज को दुनिया का सबसे पहला सेल्फी माना गया था
और इस इमेज को SELF Portrait नाम दिया गया था। और बाद में उन्होंने इस इमेज पर एक बात लिखी थी, दी फर्स्ट लाइट पिक्चर एवर टेकन, कॉर्नेलियस की 1839 की छवि उन्हें सेल्फी का जनक ( Father of the selfie ) बनाती है।
और सबसे मजेदार बात ये है की 2013 में ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में सेल्फी बर्ड को शामिल किया गया था। और उसी साल 2013 में ही सेल्फी वर्ड ऑफ द ईयर भी बना था।